यहाँ पर आपको मिलेगी, मेरठ से संबन्धित सभी लोकल चैनल की वीडियो फीड, जिससे की आप मेरठ से संबन्धित खबरे देख पाये एक ही जगह पर और रखे अपने शहर की गतिविधियो की सम्पूर्ण जानकारी

बुधवार, 20 अक्तूबर 2010

मेरठ से सम्बंधित खबरे

नमस्कार,

यहाँ पर आपको मिलेगी,

मेरठ से संबन्धित सभी लोकल चैनल की वीडियो फीड,

जिससे की आप मेरठ से संबन्धित खबरे देख पाये

एक ही जगह पर और रखे अपने शहर की गतिविधियो की सम्पूर्ण जानकारी

रविवार, 12 सितंबर 2010

इलियास कश्मीरी और साजिद मीर के खिलाफ गवाही देगा

वाशिगटन। मुंबई आतंकवादी हमला मामले में अपना दोष स्वीकार करने वाला डेविड हेडली अपने पाकिस्तानी आकाओं इलियास कश्मीरी और साजिद मीर के खिलाफ गवाही देगा।

प्रोपब्लिका डॉट कॉम नामक वेबसाइट ने अमेरिकी अटॉर्नी पैट्रिक फिट्जगेराल्ड के हवाले से लिखा कि अल-कायदा आतंकवादी इलियास कश्मीरी और लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी साजिद मीर जैसे भगोड़े मास्टरमाइंडों के ऊपर भविष्य में चलाए जानेवाले किसी अभियोजन में हेडली से गवाही ली जाएगी।

पाकिस्तानी मूल का अमेरिकी नागरिक हेडली हाल में ही खत्म हुए तहव्वुर हुसैन राणा मामले का एक प्रमुख गवाह था। शिकागो की एक अदालत ने राणा को मुंबई मामले से तो बरी कर दिया था लेकिन उसे डेनमार्क में हमले की योजना बनाने और आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा को मदद मुहैया कराने का दोषी ठहराया था।

प्रोपब्लिका के अनुसार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संदिग्ध अधिकारी और मेजर इकबाल नाम से चर्चित व्यक्ति को दोषी ठहराने संबंधी राजनीतिक रूप से संवेदनशील किसी भी मामले पर चर्चा करने से फिट्जगेराल्ड ने इंकार कर दिया।

इससे पहले, पिछले हफ्ते शिकागो में हुए एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान फिट्जगेराल्ड ने प्रण किया था कि वह पाकिस्तान के अन्य छह आरोपियों को न्याय के घेरे में लाएंगे।

फिट्जगेराल्ड ने कहा था कि हम उन्हें न्याय के घेरे में लाना चाहते हैं। हमें एक समय पर एक कदम उठाना होगा।

हेडली ने साल 2010 के मार्च महीने में अपने उूपर लगाए गए सभी बारह मामलों में अपना दोष कबूला था। इसमें छह अमेरिकी नागरिकों की हत्या के लिए सहायता मुहैया कराना और हत्याकाड के लिए उकसाना भी शामिल था। हेडली को साल 2009 के अक्टूबर महीने में गिरफ्तार किया गया था और वह तभी से सरकार के साथ सहयोग कर रहा है। राणा मामले की सुनवाई में वह सरकारी गवाह बना था।

ऐसा माना जा रहा है कि हेडली और राणा के अलावा मुंबई हमला मामले के छह अन्य आरोपी पाकिस्तान में छिपे हुए हैं। यह भी माना जा रहा है कि अमेरिका, शिकागो मामले में इन सभी आरोपियों के प्रत्यर्पण के लिए प्रयास कर रहा है।

पाकिस्तान से हाल में ही आई रिपोर्टों में कहा गया था कि इलियास कश्मीरी एक ड्रोन हमले में मारा गया है। हालाकि, अमेरिका की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई थी।

इस बाबत पूछे जाने पर अटॉर्नी फिट्जगेराल्ड ने कहा कि मैं ड्रोन हमलों का प्रभारी नहीं हूं। मैं नहीं जानता क्या हुआ। हम अखबारों में खबरें पढ़ते हैं.. मैं वहा नहीं था। वह जिंदा है या नहीं इसपर मैं कुछ नहीं कह सकता।

एक अन्य घटना में फिट्जगेराल्ड ने हेडली के साथ किए गए उस समझौते का भी बचाव किया जिसके तहत न तो उसे मौत की सजा दी जा सकती है और न ही उसे भारत, पाकिस्तान और डेनमार्क को प्रत्यर्पित किया जा सकता है।

अटॉर्नी ने कहा कि मेरे मन में इस बात को लेकर कोई शका नहीं है कि अगर हमने हेडली के साथ समझौता नहीं किया होता तो हम अपना काम पूरा नहीं कर पाते क्योंकि हेडली कश्मीरी, साजिद मीर और मेजर इकबाल के बारे में बहुत कुछ जानता था।

रविवार, 14 मार्च 2010

मारपीट की घटनाओं में दंपति सहित पांच घायल

मेरठ: विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 घण्टे के अन्दर अलग-अलग मामलों को लेकर हुई मारपीट की घटना में खूब लाठी-डण्डे चले, जिसमें दम्पति सहित पांच लोग घायल हो गये। सभी घायलों को उपचारार्थ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टी पी नगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती में शनिवार को सुबह क्रिकेट के विवाद को लेकर बच्चो ने आपस के झगड़े मे लाठी डँडो से मारपीट की । इस मामले में घायल पक्ष की तरफ से तहरीर दी गयी थी। पुलिस ने डो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए बच्चो के नाम चिंकू (13) और रेंछो (12) है। इनमे से चिंकू इससे पहले भी बच्चो के साथ मारपीट मे एक बार जेल जा चुका है ।

अहरौला थाना क्षेत्र के गहजी (बहियालपुर) गांव निवासी नागेन्द्र तिवारी (50) पुत्र लालबहादुर के घर के पास शनिवार की शाम कतिपय लोग नशे में धुत होकर आने-जाने वाले लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे। इसका जब नागेन्द्र ने प्रतिवाद किया तो उक्त लोगों ने उसे लाठी-डण्डे से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गयी है। अम्बेडकर नगर जनपद के हंसवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जलाहपुर उचहुंवा गांव निवासी पुनवासी चौहान के पुत्र इन्द्रजीत (6) को शनिवार की शाम गांव के ही कतिपय विक्षिप्त व्यक्ति ने किसी बात को लेकर बगल स्थित एक झाड़ी में फेंक दिया, जिससे वह घायल हो गये।